किसान खुशहाल तो देश और प्रदेश खुशहाल – सूरज ब्रम्हे ( अतिवृष्टि में चौपट हुई धन की फसल का मुआवजा दिया जाए…
मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश ( अति वृष्टि के कारण ) अधिकांश जिलों में धान की फसल चौपट हो चुकी है। जिससे किसान चिंतित हैं। किसान भाइयों के सामने साल भर भूखे मरने की स्तिथि निर्मित हो चुकी है। लगातार बेमौसम बारिश होने से प्रकृति ने किसान भाइयों के दीपावली को अंधेरे में बदल दिया है। दीपावली कैसे मनाये इसकी चिंता में किसान परेशान दिखाई दे रहा है। अब किसान सिर्फ सरकार की ओर एक टक लगाए देख रहा है कि सरकार उनकी व्यथा को सुनकर उनकी मदत करने को तैयार हो जाये। साथ ही किसान भाइयों को अपने और अपने बच्चों के जीवन यापन की भी चिंता समाने लगी है। उनका एक वर्ष कैसे गुजरेगा इस बात को लेकर किसान सोच में पड़ गया है। नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे ने मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा.शिवराज सिंह चौहान जी एवं महामहिम राज्यपाल महोदय जी से निवेदन के साथ मांग की है कि प्रदेश का पूरा राजस्व हमले को लगवाकर शीघ्र ही सर्वे करवा कर किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपिया के हिसाब से मुआवजा राशि दिया जाए जिससे किसानों का परिवार भी अन्य लोगों की तरह ही दीपावली में खुशियाँ मना सके। श्री ब्रम्हे ने कहा कि किसान खुशहाल तो हमारा देश और प्रदेश खुशहाल। किसानों को हम अपना अन्नदाता कहते हैं। वे रात और दिन अपने खेतों में मेहनत करके अनाज पैदा करते हैं जिससे हम सबको दो समय का भोजन नशीब हो पाता है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…