शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक टूटा…
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। ग्लोबल मार्केट के सुस्त संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन कमजोरी का रुख है। शेयर बाजार ने आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन पहले 1 घंटे के कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए बिकवाली के दबाव के कारण नीचे गिरता चला गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक पहले घंटे के कारोबार में 0.3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट में कुल 1,878 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 926 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 952 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। स्टॉक मार्केट के प्रमुख शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 8 शेयर मुनाफे के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 22 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
पहले 1 घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के में तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर डिवीज लेबोरेट्रीज, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल और जेएसडब्ल्यू स्टील में बिकवाली का दबाव बना हुआ था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 13.14 अंक की बढ़त के साथ 58,004.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत करने के बाद बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के कारण सेंसेक्स की चाल भी ऊपर नीचे की बनी रही। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद बिकवाली का दबाव बढ़ जाने के कारण सेंसेक्स गिरकर 57,668.71 अंक तक पहुंच गया।
इस गिरावट के बाद बाजार में लिवाली का जोर बनता नजर आया, जिसकी वजह से सेंसेक्स में भी मामूली सुधार होता दिखा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 228 अंक की कमजोरी के साथ 57,763.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सपाट स्तर पर 15.05 अंक की मामूली बढ़त लेकर 17,256.05 अंक से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में निफ्टी भी लिवाली और बिकवाली के बीच चल रही खींचतान के कारण उतार-चढ़ाव का सामना करता रहा। लेकिन इसके बाद बाजार में हुई तेज बिकवाली की वजह से निफ्टी भी गिरता चला गया।
सुबह 10 बजे तक निफ्टी गिरकर 17,140.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी की स्थिति में सुधार आया। इसके बावजूद ये सूचकांक लगातार गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहा था। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 55.70 अंक की कमजोरी के साथ 17,185.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज दिन के पहले सत्र के कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी जरूर बनी हुई है, लेकिन प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 141.31 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,132.42 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 37.80 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,280.45 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 200.18 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,991.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 73.65 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,241 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…