मुंबई-पुणे हाईवे पर निजी बस पर अज्ञात बदमाशों ने किया पथराव, क्षेत्र में तनाव…
मुंबई,। मुंबई-पुणे हाईवे पर खालापुर टोल नाके के पास अज्ञात बदमाशों ने रविवार देर रात एक लग्जरी बस पर पथराव किया और मौके से फरार हो गए। इस घटना में बस को काफी नुकसान हुआ और क्षेत्र में तनाव फैल गया है।
मुंबई-पुणे हाईवे पर टोल नाके के पास एक फूड मॉल के सामने ही निजी बस खड़ी थी। रविवार को देर रात फूल मॉल के मैनेजर और एक यात्री के बीच विवाद हो गया था। इस पर अज्ञात लोगों ने बस पर पथराव कर दिया। पथराव की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिससे पथराव करने वाले बदमाश फरार हो गए। पथराव से इस लग्जरी बस के शीशे टूट गए और कई यात्रियों को मामूली चोट आई। खालापुर पुलिस स्टेशन की टीम ने सोमवार को सुबह इस हमले की शिकायत दर्ज की है और अज्ञात आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…