गुजरात में उद्योगों के अनुकूल वातावरण के कारण आएगा ज्यादा पूंजी निवेश: पटेल…

गुजरात में उद्योगों के अनुकूल वातावरण के कारण आएगा ज्यादा पूंजी निवेश: पटेल…

भरूच,। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को कहा कि राज्य में उद्योगों के अनुकूल वातावरण के कारण आने वाले समय में ज्यादा पूंजी निवेश आएगा।
श्री पटेल ने भरूच के आमोद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्‍यास अवसर पर कहा कि भरूच ज़िले में 2506 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला बल्क ड्रग पार्क 2000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला और विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला औद्योगिक पार्क बनेगा। राज्य सरकार ने इस पार्क के लिए 450 करोड़ रुपए की सहायता देने का निर्णय किया है जिसके परिणामस्वरूप बल्क ड्रग उद्यमियों को पार्क में बहुत कम दर पर भूमि आवंटित की जाएगी और उन्हें प्रारंभिक पूंजी निवेश में बड़ी राहत मिलेगी।
इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि दवाइयों और उनके कच्चे माल के उत्पादन तथा दवाइयों के निर्यात में गुजरात का बड़ा योगदान है। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से भी इस बल्क ड्रग पार्क को बड़ा लाभ होने वाला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दुनिया के विकसित और विकासशील देश कोरोना महामारी के विरुद्ध अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने स्वदेशी वैक्सीन विकसित की और दुनिया भर के कई देशों को मदद पहुँचा कर लोगों को महामारी से बचाया है। भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने और देश को दवाई उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने मेगा बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का निर्णय किया है।
श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दवाई उत्पादन करने वाले उद्योगों को एक ही स्थान पर और कम दर पर आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र सरकार की प्रतिपार्क 1000 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करने का अभूतपूर्व निर्णय किया है। गुजरात सरकार ने भी आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए बल्क ड्रग पार्क के लिए पानी, बिजली, राज्य कर जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए रियायती दरों की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात ने श्री मोदी के नेतृत्व में ढांचागत, औद्योगिक और सामाजिक, त्रि-स्तरीय दृष्टिकोण अपना कर सर्वसमावेशी विकास किया है। वाइब्रेंट समिट के चलते गुजरात देश-विदेश के निवेशकों के लिए ‘मोस्ट प्रीफ़र्ड इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन’ बना है। प्रधानमंत्री के बताए मार्ग पर चलते हुए राज्य सरकार ने आत्मनिर्भर गुजरात स्कीम फ़ॉर आसिस्टेंस टु इंडस्ट्रीज़ की घोषणा की है। यह स्कीम उद्योगों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाएगी, 12.50 लाख करोड़ रुपए का पूंजी निवेश लाएगी और 15 लाख लोगों को रोज़गार प्रदान करेगी।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत के अमृतकाल को स्वर्णकाल बनाने के प्रधानमंत्री संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए और गुजरात सर्वांगीण विकास के इतिहास में आज का दिवस स्वर्ण अक्षरों में आलेखित किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…