इलाज में व्यक्तिगत व्यय में कमी नहीं आने संबंधी खबरें गलत एवं भ्रामक…
नई दिल्ली, 07 अक्टूबर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इलाज के लिए व्यक्तिगत व्यय में कमी नहीं आने संबंधी खबरों को भ्रामक एवं गलत करार दिया है।
मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा (एनएचए) में विशेष रूप से आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय- इलाज के लिए व्यक्तिगत व्यय, में कमी के दावे को गलत बताने वाली रिपोर्ट भ्रामक और गलत है। एनएचए रिपोर्ट देश में स्वास्थ्य क्षेत्र पर किए गए व्यय पर विस्तृत जानकारी प्रदान करती है।
एनएचए अनुमान (2018-19) में आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय (ओओपीई) में पर्याप्त कमी दिखाई गई है। इसमें 71वें और 75वें दौर के दोनों सर्वेक्षण घरों के चयन के लिए एक ही नमूने का प्रयोग किया गया है।
एनएसएस के अनुसार, अंतिम 15 दिनों में चिकित्सा सलाह लेने वालों में सरकारी सुविधाओं के प्रयोग में लगभग पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अस्पताल में भर्ती होने के मामले में, यह वृद्धि ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग चार प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में तीन प्रतिशत है। प्रसव के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सुविधाओं की हिस्सेदारी में 13 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में सरकारी सुविधाओं में औसत चिकित्सा व्यय में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…