भारत जिम्मेदारी और परिपक्वता से ऊर्जा संकट से निपटा : पुरी…
वाशिंगटन, 07 अक्टूबर। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत जिम्मेदाराना और परिपक्व तरीके से ऊर्जा क्षेत्र संबंधी चुनौतियों से पार पाने में सफल रहा है।
पुरी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ऊर्जा की कमी के कारण अपने देश की आबादी के किसी हिस्से को प्रभावित नहीं होने दिया।
पुरी ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में ऊर्जा संकट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम एक जिम्मेदाराना और परिपक्व तरीके से चुनौतियों से पार पाने में सफल रहे हैं।’’
उन्होंने यहां ‘इंडिया हाउस’ में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमने भीषण बाढ़ झेल रहे पूर्वोत्तर के हिस्सों समेत हमारी आबादी के किसी भी हिस्से को ऊर्जा की कमी के कारण प्रभावित होने दिया है। कभी कमी नहीं आने दी गई और मुझे भरोसा है कि हम आगे भी ऐसा करेंगे।’’
पुरी अमेरिकी ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ शुक्रवार को द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ऊर्जा क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग की काफी संभावनाएं हैं। 160 अरब डॉलर के सालाना द्विपक्षीय व्यापार में से भारत 20 अरब डॉलर की ऊर्जा अमेरिका से आयात करता है।’’
भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा और जनरल एटॉमिक्स कंपनी के मुख्य कार्यकारी विवेक लाल समेत कई गणमान्य हस्तियां इंडिया हाउस में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल हुईं। ‘इंडिया हाउस’ अमेरिका में भारत के शीर्ष राजनयिक का आधिकारिक आवास है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…