कंगना रनोट ने विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कर कहा, ‘क्षत्रिय कर्म करने वालों को विजयी भव…
मुबई, 05 अक्टूबर। कंगना रनोट ने विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन किया है। इसके बाद वह सेना के जवानों के साथ फोटो खिंचाती नजर आ रही है। वहीं पीछे तस्वीर में राइफल भी नजर आ रही है। तीसरी फोटो में वह जमीन पर बैठी हुई है और उनके पीछे सेना के जवान वर्दी में नजर आ रहे हैं।
कंगना रनोट ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘आज विजयादशमी के दिन घर पर शस्त्र पूजा की कुछ तस्वीरें, जो देश की रक्षा करते हैं ईश्वर उनकी रक्षा करें। धर्म से आप चाहे कोई भी हो लेकिन जो कर्म से क्षत्रिय हैं उन सब को विजयादशमी पर सिर्फ एक ही संदेश विजयी भव।’ कंगना रनोट ने इस अवसर पर ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखी है और बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
गौरतलब है कि भारतवर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी और शस्त्र पूजन का त्यौहार मना रहा है। विजयादशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह त्यौहार हर वर्ष पूरे विश्व में पूरे जोर-शोर से मनाया जाता है। आज ही के दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर माता सीता को वापस अयोध्या लाने में यश पाया था। तब से यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
कंगना रनोट जल्द फिल्म तेजस में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका है। फिल्म में कंगना रनोट एक फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। इसके पहले उनकी फिल्म धाकड़ हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी थी। कंगना रनोट अक्सर सामाजिक विषयों पर अपना मत रखती है। वहीं वह कई अवसरों पर बॉलीवुड को ट्रोल भी करती है। इसे लेकर उन्हें बुरा-भला भी कहा जाता है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…