नदी में मिला बुधनी की ट्राइडेंट कंपनी के कर्मचारी का शव मिला, हत्या की आशंका…

नदी में मिला बुधनी की ट्राइडेंट कंपनी के कर्मचारी का शव मिला, हत्या की आशंका…

सीहोर, 04 सितंबर। सीहोर जिले के बुधनी की ट्राइडेंट कंपनी के एक कर्मचारी का शव कालिया देव नदी में मिला है। मृतक पश्चिम बंगाल रहने वाला था और ट्राइडेंट कंपनी में काम करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश देवड़ा ने डायल 100 पर सूचना दी कि देवगांव में कालिया देव नदी में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान ट्राइडेंट कंपनी में काम करने वाले जयंता चौधरी पुत्र नागेंद्र चौधरी 42 वर्ष निवासी नवादा थाना मानिकचक जिला मालदा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है, लेकिन मृतक के सिर एवं शरीर पर चोट के निशान हैं, इसलिए मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस को इसलिए भी हत्या की आशंका है क्योंकि जिस स्थान पर शव मिला है वहां पर 3-4 फीट से ज्यादा पानी नहीं था। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…