बेयरस्टो की टांग में तीन जगह फ्रैक्चर, टखना भी खिसका…
लंदन, 04 अक्टूबर। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपनी चोट की गंभीरता का खुलासा किया है जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया में इस महीने होने वाले टी20 विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे।
एक महीने पहले गोल्फ खेलते समय बेयरस्टो का बायीं टांग टूट गई थी जबकि उनका टखना भी खिसक गया था। इससे कुछ देर पहले ही उन्हें इंग्लैंड की विश्वकप टीम में शामिल किया गया था।
वह संतुलन बनाए रखने के प्रयास में गिर गए थे जिसके कारण उन्हें चोटें आई।
बेयरस्टो ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा,‘‘ मेरी टांग में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया था और मेरा टखना भी खिसक गया था जिसके लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ी।’’
बेयरस्टो का चोटिल होने के एक सप्ताह के बाद ऑपरेशन किया गया और वह अगले साल तक नहीं खेल पाएंगे।
उन्होंने कहा,‘‘ पहला लक्ष्य दोनों पांव पर खड़ा होना और यह सुनिश्चित करना है कि सब कुछ ठीक है।’‘
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…