महाराष्ट्र : ई-स्कूटर की बैट्री फटने से घायल हुए बच्चे की मौत…
पालघर (महाराष्ट्र), 03 अक्टूबर। महाराष्ट्र के वसई में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री फटने से घायल सात वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान शब्बीर अंसारी के रूप में हुई है जो दूसरी कक्षा का छात्र था। शब्बीर के घर में 23 सितंबर को चार्ज होने के दौरान ई-स्कूटर की बैट्री में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय बच्चा अपनी मां के साथ सो रहा था।
उन्होंने कहा, ‘‘शब्बीर के पिता जयपुर से ‘असेंबल’ किया गया ई-स्कूटर लाए थे और बैट्री को चार्ज करने के लिए कमरे में रखा था। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बैट्री अधिक गर्म होने के कारण फट गई।’’
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…