एसीपी चौक की जांच में झूठा निकला महिला का पिटाई वाला आरोप…
महिला की पिटाई के आरोप में क्लीन चिट मिलने पर पुलिस कर्मियों ने ली राहत की सांस…
एसीपी ने किया मौके का मुआयना दोनों पक्षो को दी शांति बनाए रखने की हिदायत…
लखनऊ । संवाददाता, ठाकुरगंज थाने की सतखंडा चौकी में महिला की कथित पिटाई के आरोप के मामले की जांच में स्पष्ट हो गया कि महिला के द्वारा खुद अपने सर को ईंट से छोड़ा गया था। एसीपी चौक आईपी सिंह के द्वारा इस गंभीर प्रकरण की त्वरित जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया गया । जांच में ये तो स्पष्ट हो गया कि महिला के द्वारा खुद ही ईट मारकर चौकी के बाहर अपना सर थोड़ा गया था लेकिन इस संबंध में पुलिस के द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात अभी सामने नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी चौक ने जांच के उपरांत मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए हिदायत भी दी। चौकी इंचार्ज संजीव चौधरी ने बताया कि मौके पर जाकर दोनों पक्षों को समझा दिया गया है मस्जिद के मुतवल्ली के द्वारा ये आश्वस्त किया गया है कि के न्यायालय के स्टे आदेश के बगैर महिला के द्वारा कराए जा रहे निर्माण को नहीं रोकेंगे उन्होंने बताया कि मंगलवार को सतखंडा चौकी के पास महिला आसमा बानो के द्वारा पुलिस पर पिटाई के आरोप लगाए जाने के मामले में फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं की गई है। आपको बता दें कि मंगलवार की शाम सोशल मीडिया पर शीश महल मोहल्ले में रहने वाली महिला आसमा बानो ने आरोप लगाया था कि सतखंडा चौकी के अंदर पुलिस कर्मियों के द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई। सोशल मीडिया पर चोटिल महिला का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा तो पूरे मामले की जांच डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा के द्वारा एसीपी चौक आईपी सिंह को सौंपी गई एसीपी चौक आई पी सिंह ने कुछ ही घंटों में जांच के उपरांत दूध का दूध पानी का पानी करते हुए ये बताया कि महिला के द्वारा चौकी के बाहर अपने सर को ईंट से फोड़ कर खुद को घायल किया गया था । सतखंडा पुलिस चौकी की पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाने वाली महिला आसमा बानो शीश महल में स्थित कनपुरिया मस्जिद के बराबर में रहती हैं और वो अपना मकान बनवा रही हैं दो मंजिला मकान के निर्माण का मस्जिद के मुतवल्ली के द्वारा विरोध किया गया था जिस के संबंध में दोनों पक्षों को सतखंडा पुलिस चौकी बुलाया गया था जहां पर महिला के द्वारा पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया गया था। एसीपी की जांच में महिला के आरोप को झूठा पाए जाने के बाद महिला की बर्बर पिटाई के आरोप से घिरी पुलिस को क्लीन चिट मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…