हिमगिरी (पीजी) कॉलेज, लंढोरा में उत्तराखंड राज्य के एन0सी0सी कैडेट्स एक 8 दिवसीय प्री थल सेना कैंप…
आज दिनांक 11 सिंतबर 2022 को हिमगिरी (पीजी) कॉलेज, लंढोरा में उत्तराखंड राज्य के एन0सी0सी कैडेट्स एक 8 दिवसीय प्री थल सेना कैंप जो 06 सिंतबर 2022 से गतिमान है में दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सेना कैंप में जिन 88 एनसीसी कैडेटस व 05 स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा उनका आज आरटीपीसीआर टेस्ट राजकीय चिकित्सालय, रुड़की से आई टीम द्वारा किया गया जिसमे चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री मनोज नवानी, टीम लीडर संजय चकोरिया, पवन धूलिया आदि का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर रुड़की ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल, सेना मेडल द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया और चल रही गतिविधियों पर अपना अनुभव कैडेट्स के साथ साझा किया गया । इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल राजेंद्र सिंह, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भारत क्षेत्र, सूबेदार मेजर बिजेंद्र सिंह, कैप्टन अजय कौशिक, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन विशाल शर्मा, सेकंड ऑफिसर संजीव कुमार, थर्ड ऑफिसर नीरज नौटियाल, आलोक भूषण, जीसीआई सुमन बोरा, रेणु देवी कविता बिष्ट, ट्रेनिंग जेसीओ संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, प्रधान सहायक व लेखाकार गोपाल शर्मा, वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र डबराल, संदीप बड़ाकोटी, प्रदीप खरोला, मीनाक्षी नेगी, सुनील, राजबीर, अश्वनी, सुभाष, रविंद्र, रामकुमार, ड्राइवर विमल, पुरषोत्तम, दीपक, सुभाष जोशी आदि उपस्थित रहे
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…