राहुल ने मोदी-शाह पर कॉमेंट कर जेल जा चुके…

राहुल ने मोदी-शाह पर कॉमेंट कर जेल जा चुके…

पादरी से पूछा यीशु पर सवाल…

नई दिल्ली, 10 सितंबर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पादरी जॉर्ज पोन्नैया की मुलाकात को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मुलाकात का एक वीडियो ट्वीट किया है। पादरी जॉर्ज पोन्नैया को पिछले साल धरती माता, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल जॉर्ज पोन्नैया का वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद पोन्नैया को गिरफ्तार किया गया था। पादरी के ऊपर सांप्रदायिक दंगों को भड़काने के आरोप लगे और कई शिकायतें भी दर्ज कराई गई। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मद्रास हाई कोर्ट ने भी कड़ी फटकार लगाई थी।

राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू है। इस यात्रा के दौरान का ही यह वीडियो है जिसे शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया है। जॉर्ज पोन्नैया ने उन लोगों का मजाक उड़ाया था जो नंगे पैर धरती मां (भूमा देवी) के लिए यात्रा करते हैं। जॉर्ज पोन्नैया ने कहा था कि ईसाई जूते पहनते हैं ताकि उनके पैरों में खुजली न हो। पादरी ने भूमा देवी और भारत माता को संक्रमण और गंदगी का स्रोत बताया था। गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने भी जमकर फटकार लगाई थी। पोन्नैया की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि कोई दूसरों के धर्म या धार्मिक मान्यताओं का अपमान नहीं कर सकता है। हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं को चोट पहुंचाने की बिल्कुल ही कोई जरूरत नहीं थी। कोर्ट की ओर से कहा गया कि पूरे भाषण को पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति संदेह में नहीं रहेगा। उनके निशाने पर हिंदू समुदाय है। वह (हिंदू समुदाय को) एक ओर और दूसरी ओर ईसाई और मुसलमान को रख रहे हैं। वह स्पष्ट रूप से एक समूह को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं। यह अंतर केवल धर्म के आधार पर किया गया है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…