अमेरिकी हथियारों के प्रभाव को देखते हुए अन्य देशों ने भी पेंटागन से हथियार खरीदने में रुचि दिखाई…
वाशिंगटन, 10 सितंबर। यूक्रेन युद्ध में अमेरिकी हथियारों के प्रभाव को देखते हुए, अन्य देशों ने भी पेंटागन से हथियार खरीदने में रुचि दिखाई है।
रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उच्च तकनीक वाले ‘मल्टीपल लांच रॉकेट’ प्रणाली समेत अन्य हथियारों की मांग बढ़ गई है जिसे यूक्रेन ने रूस के हथियार ठिकानों के खिलाफ इस्तेमाल किया था।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारी बिल ला प्लांट ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि पेंटागन रक्षा उद्योग के साथ मिलकर हथियारों का उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रहा है ताकि कुछ हथियारों की अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय मांग को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ देशों ने ‘हाई मोबिलिटी रॉकेट सिस्टम्स’ (हिमार्स) रॉकेट प्रणाली खरीदने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…