पीसीबी ने विश्व कप के लिए हेडन को मार्गदर्शक नियुक्त किया…
कराची, 09 सितंबर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपने जमाने के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को टीम का मेंटर (मार्गदर्शक) नियुक्त किया है।
हेडन ने कहा कि पाकिस्तानी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं और वह अगले महीने होने वाले विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
हेडन पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी-20 विश्वकप में भी पाकिस्तानी टीम के मेंटर थे। तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हरा दिया था।
पीसीबी ने कहा हेडन 15 अक्टूबर को ब्रिसबेन में टीम से जुड़ेंगे। इसी दिन पाकिस्तान की टीम क्राइस्टचर्च से ब्रिसबेन पहुंचेगी। विश्वकप से पहले पाकिस्तान एक टी-20 श्रृंखला में भाग लेगा जिसमें बांग्लादेश और मेजबान न्यूजीलैंड की टीम भी खेलेंगी।
पीसीबी ने पिछले विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को भी गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…