टीवीएस मोटर ने अपाचे आरटीआर 160 और 180 सीसी का उन्नत संस्करण उतारा…
चेन्नई, 08 सितंबर। दोपहिया और तिपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे का 2022 संस्करण बाजार में उतारा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इन मॉडल को कई सुविधाओं के साथ ‘अपग्रेड’ किया गया है। दिल्ली में 160 सीसी इंजन की क्षमता वाली मोटरसाइकिल की शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये है जबकि 180 सीसी इंजन वाली बाइक का दाम 1.30 लाख रुपये होगा।
टीवीएस मोटर के कारोबार प्रमुख विमल सम्बली ने कहा कि 160 सीसी की बाइक का वजह दो किलोग्राम तथा 180 सीसी का एक किलोग्राम कम होगा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…