लेबनान : हिजबुल्ला समर्थित मंत्री के आवास के सामने बम विस्फोट…
बेरुत, 08 सितंबर। लेबनान के हिजबुल्ला (चरमपंथी समूह) समर्थित मंत्री के पूर्वी बेका घाटी स्थित आवास के सामने बृहस्पतिवार को बम विस्फोट हुआ।
कार्यवाहक लोकनिर्माण मंत्री अली हमियेह के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में बताया कि विस्फोटक बिजली के तारों में छिपाकर रखा गया था और ताराया गांव स्थित उनके घर के बगीचे में उसमें विस्फोट किया गया।
बयान में किसी के हताहत होने की या अन्य विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
हमियेह के प्रवक्ता से जब एसोसिएटेड प्रेस ने संपर्क किया तो उन्होंने घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
सुरक्षा बल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि लेबनान के पूर्वी बेका घाटी में देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले अपराध दर अधिक है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…