जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित…
पोषण टैकर की समीक्षा में वजन सम्बन्धी फीडिंग में जनपद उन्नाव अव्वल…
उन्नाव, 8 सितंबर 2022 विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई । मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पोषण माह के दौरान सभी गांवों में पोषण पंचायतों का गठन कर इसके आयोजन के निर्देश दिए दिए | इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों को पोषण अम्बेसडर के रूप में नामित किया जाये |
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि अधिकारियों द्वारा गोद लिए हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पंचायत का आयोजन किया जाए तथा इसकी अध्यक्षता स्वयं अधिकारियों द्वारा की जाए | ।
विस्तृत चर्चा करते हुए कन्वर्जेन्स विभागों जैसे पंचायतराज,शिक्षा,स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, उद्यान आदि को अपनी विभागीय कार्ययोजना के अनुसार गतिविधियां कराते हुये भारत सरकार द्वारा विकसित पोषण माह के डैशबोर्ड पर फीड कराने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
पोषण समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा बीघापुर एवं हिलौली मे स्थापित अनुपूरक पुष्टाहार ईकाई की उत्पादन क्षमता बढाते हुए नियमित अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति/वितरण करने हेतु उपायुक्त] राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देशित किया गया ।
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवसों पर सभी कुपोषित बच्चों का शतप्रतिशत स्वास्थ्य जांच कराते हुये अति कुपोषित (सैम) बच्चों को आवश्यकतानुसार सी0एच0सी0, पोषण पुनर्वास केन्द्र पर संदर्भित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए |
पोषण टैªकर की समीक्षा में वजन सम्बन्धी फीडिंग में जनपद उन्नाव प्रदेश में प्रथम स्थान पर तथा आधार सीडिंग में जनपद उन्नाव तृतीय स्थान पर रहा।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश किया गया कि विकासखंड बांगरमऊ एवं फतेहपुर चौरासी में जो आधार सीडिंग कम है] उन पर विशेष ध्यान देकर शतप्रतिशत सीडिंग पूर्ण करायें।
बैठक में यूनिसेफ के प्रतिनिधि अशीष शुक्ला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई |
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिये जनपद स्तरीय अधिकारी एवं पोषण समिति के नामित सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…