बड़ी टीमों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक समस्या को दूर करने की जरूरत: फेरांडो…

बड़ी टीमों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक समस्या को दूर करने की जरूरत: फेरांडो…

कोलकाता, 08 सितंबर। एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने यहां एएफसी कप अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ अपनी टीम की निराशाजनक हार को महाद्वीप के बड़े क्लब का सामना करते हुए ‘मनोवैज्ञानिक समस्या’ बताया।

सभी चीजें एटीके मोहन बागान के पक्ष में थीं- दर्शकों का समर्थन, 78 प्रतिशत समय गेंद पर कब्जा और गोल पर 19 शॉट (प्रतिद्वंद्वी टीम की तुलना में दोगुने) लेकिन 2021 की तरह टीम को एक बार फिर 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

बुधवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में एटीके मोहन बागान की हार के बाद फेरांडो ने कहा, ‘‘यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या है लेकिन एक बड़े क्लब के लिए खेलते समय जज्बा दिखाना आवश्यक है। यहां तक ​​​​कि अगर आप एक अवसर पर चूक जाते हैं तो आपको काम जारी रखना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तरह खिलाड़ी भी बहुत निराश हैं लेकिन समाधान यह है कि हम काम करना जारी रखें।’’

स्पेन के इस कोच ने कहा, ‘‘हमें अपनी फिनिशिंग पर काम करने की जरूरत है क्योंकि यह एक समस्या है। 65 मिनट के बाद मैं खिलाड़ियों से बात कर रहा था कि हमारे जज्बे और व्यक्तित्व को दिखाना जरूरी है।’’

कुआलालंपुर सिटी एफसी ने 2017 में नया प्रारूप पेश किए जाने के बाद से अंतर क्षेत्रीय फाइनल में जगह बनाने वाली पहली मलेशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया। टीम का सामना पांच अक्टूबर को अंतर क्षेत्र फाइनल में पदार्पण कर रही साथी टीम पीएफसी सोगडियाना से होगा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…