गणेश महोत्सव पंडाल से ज्योति बाबा ने दिया नशा मुक्त भारत संदेश…
बाबा गणेश का संदेश नशा मुक्त हो भारत देश…ज्योति बाबा…
नशा मुक्त नृत्य संदेश से बच्चों ने गणेश महोत्सव में मचाया धमाल…ज्योति बाबा…
कानपुर। गणेश चतुर्थी पर हम उनके जन्म का उत्सव मनाते हैं और यह अवसर बुद्धि की संपदा के उल्लास का है जो शांति और समृद्धि के लिए अपरिहार्य है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत सोसायटी योग ज्योति इंडिया व नवयुग कमेटी कैंट कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में गणेश महोत्सव पर्व पर नशा मुक्त बाल नृत्य के समापन पर उपस्थित गणेश भक्तों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की अग्रज कार्तिकेय के साथ ब्रह्मांड के 3 चक्कर लगाने कि जब उनकी प्रतिस्पर्धा हुई तब उन्होंने अपने माता-पिता उमा-महादेव की तीन बार परिक्रमा करके ही लक्ष्य को सिद्ध कर दिया इसीलिए भले ही आपके माता-पिता नशा करते हो लेकिन आपको खेलना कूदना पढ़ना शुद्ध पौष्टिक भोजन करना या किसी भी कला में पारंगत होना इत्यादि खूब करें लेकिन परिवार की खुशियों व राष्ट्र की उन्नति के लिए नशे को कभी हाथ भी न लगाएं और गणेश विसर्जन के दिन कम से कम एक व्यक्ति को जो नशा करता है उसका नशा वही विसर्जित करवाएं बाबा गणेश की कृपा वर्ष पर्यंत मिलेगी कार्यक्रम संयोजक किशोर राजपूत ने बताया कि बच्चों को नशा मुक्त नृत्य के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही विजई बच्चों के साथ सभी बच्चों को योग्यतानुसार पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा गणेश की प्रतिमा पर लड्डू भोग करने के बाद नशा मुक्त दीप प्रज्वलन ज्योति बाबा ने किया एवं नवयुग कमेटी ने बाबा का स्वागत माल्यार्पण कर अभिनंदन किया वंशिका,माही ने कलात्मक नृत्य का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी, नंदिनी,दीपिका राजपूत ने अपने लोक नृत्य से झूमने के लिए मजबूर कर दिया अंत में सभी को नशा मुक्त अमृत संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने कराया अन्य प्रमुख सहयोगी रवि कनौजिया सोनू राजपूत मोनू, संतोष राजपूत रवि एयरटेल इत्यादि थे।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…