मिस्र की स्वेज नहर में छिछले पानी में फंसा जहाज, कुछ समय के लिये यातायात बाधित…
काहिरा, 01 सितंबर। मिस्र की स्वेज नहर में छिछले पानी में तेल का एक टैंकर फंस गया, जिससे कुछ समय के लिय वैश्विक जलमार्ग बाधित रहा हालांकि बाद में पोत को वहां से निकाल लिया गया। नहर के अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई।
स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख ओसामा रेबी ने एक बयान में बताया कि ‘एफिनिटी वी’ पोत पर सिंगापुर का झंडा लगा था। वह बुधवार को नहर में फंस गया था। प्राधिकरण की पांच नौकाओं (टग बोट्स) को उसे वहां से निकालने के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण पोत नहर के किनारे से टकरा गई थी।
स्वेज नहर प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने सरकार से संबद्ध ‘एक्सट्रा न्यूज’ को बताया कि पोत स्थानीय समयानुसार करीब सवा सात बजे नहर में फंस गया था और करीब पांच घंट बाद वापस सामान्य स्थिति में आगे की यात्रा के लिये लौट सका।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…