एनटीपीसी को बांड के जरिए 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की शेयरधारकों ने दी मंजूरी…

एनटीपीसी को बांड के जरिए 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की शेयरधारकों ने दी मंजूरी…

नई दिल्ली, 31 अगस्त। एनटीपीसी को निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी शेयरधारकों से मिल गई है।

मंगलवार को हुई सालाना आम सभा (एजीएम) में इस समाधान को मंजूरी मिली।

एजीएम के नोटिस में बताया गया कि एक या अधिक किश्तों में जुटाई जाने वाली धनराशि का उपयोग पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी 29 जुलाई 2022 को दी थी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…