जेलेंस्की ने आईएईए प्रमुख से भेंट की…

जेलेंस्की ने आईएईए प्रमुख से भेंट की…

कीव, 31 अगस्त। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी से भेंट की और ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) के आईएईए मिशन पर विस्तार से चर्चा की।

प्रेसिडेंशियल प्रेस सर्विस के अनुसार श्री ज़ेलेंस्की और श्री ग्रॉसी ने संयंत्र में किसी भी तरह नुकसान का वैश्विक परिणाम के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करते हुए आईएईए मिशन को संयंत्र का मुआयना किये जाने के कदम को अनिवार्य करार दिया। रिपोर्ट के अनुसार, “श्री ज़ेलेंस्की ने कहा कि संयंत्र के आसपास का माहौल तेजी से खराब हो रहा है। उन्होंने इसके मद्देनजर आईएईए के विशेषज्ञों की टीम को संयंत्र की स्थिति की जांच के लिए यूक्रेन का दौरा करने पर अत्यधिक बाल दिया।”

श्री ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को कहा, “संयंत्र में किसी तरह की घटना होने, परमाणु रिएक्टरों की विफलता, हमारे नेटवर्क से ज़ापोरिज्जिया एनपीपी इकाइयों के डिस्कनेक्ट होने का जोखिम है।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री ग्रॉसी के नेतृत्व में आईएईए मिशन संयंत्र को सुरक्षित करने का उपाय खोज निकालेगा।

उल्लेखनीय है कि ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक है। मार्च की शुरुआत से ही इसे रूसी बलों द्वारा नियंत्रित किया गया है, लेकिन यूक्रेनी कर्मचारियों ने इसे संचालित करना जारी रखा है। हाल के हफ्तों से, यूक्रेन और रूस के बीच संयंत्र पर हमले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। आईएईए की टीम का मौके पर पहुंच का संयंत्र की क्षति का आकलन करने, इसकी सुरक्षा और सुरक्षा प्रणालियों की कार्यक्षमता का निर्धारण करने, कर्मचारियों की स्थिति का मूल्यांकन करने और सुरक्षा से संबंधित तत्काल कदम उठाये जाने का कार्यक्रम है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…