एशिया में डब्ल्यूएचओ के निदेशक पर नस्लवाद का आरोप, छुट्टी पर भेजा गया…

एशिया में डब्ल्यूएचओ के निदेशक पर नस्लवाद का आरोप, छुट्टी पर भेजा गया…

लंदन, 30 अगस्त। पश्चिम प्रशांत क्षेत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के शीर्ष निदेशक डॉ ताकेशी कसाई को उनके पद से अनिश्चितकाल के लिए हटा दिया गया है। एसोसिएटिड प्रेस (एपी) को प्राप्त आंतरिक पत्राचार से यह खुलासा हुआ।

कुछ महीने पहले एपी की एक जांच में खुलासा हुआ था कि डब्ल्यूएचओ के अनेक कर्मियों ने कसाई पर नस्लवाद, अपशब्द बोलने और अनैतिक व्यवहार करने का आरोप लगाया था जिससे एशिया में कोरोना वायरस महामारी रोकने के संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के प्रयास कमजोर हुए।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने शुक्रवार को एक ईमेल में पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में अपने कर्मियों को बताया कि कसाई ‘छुट्टी’ पर हैं। उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी।

टेड्रस ने कहा कि उप महानिदेशक डॉ सुजसाना जकाब मंगलवार को डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय मुख्यालय मनीला पहुंचेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कामकाज जारी रहे।

डब्ल्यूएचओ के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर मीडिया से कहा कि आंतरिक जांचकर्ताओं ने कदाचार की कुछ शिकायतों की पुष्टि की है जिसके बाद कसाई को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि यह अभी पता नहीं चला है कि कसाई कब तक छुट्टी पर रहेंगे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…