मजबूत जीडीपी की उम्मीद में शेयर बाजार ने भरी उड़ान…

मजबूत जीडीपी की उम्मीद में शेयर बाजार ने भरी उड़ान…

मुंबई, 30 अगस्त। देश में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में तेजी रहने की उम्मीद से हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स और निफ्टी ने ढाई प्रतिशत से अधिक की छलांगी मारी।

विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की मजबूत लिवाली की बदौलत बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1564.45 अंक की उड़ान भरकर तीन दिन बाद 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 59537.07 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 446.40 अंक की छलांग लगाकर 17759.30 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई की बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी जबरदस्त लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 1.97 प्रतिशत उछलकर 25,408.49 अंक और स्मॉलकैप 1.40 प्रतिशत की तेजी लेकर 28,650.88 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3552 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2401 में तेजी जबकि 1025 में गिरावट रही वहीं 126 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 50 कंपनियां हरे निशान पर रही।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े बुधवार को जारी होने वाले हैं। विश्लेषकों को उम्मीद है कि घरेलू मांग मजबूत रहने के कारण पहली तिमाही में सालाना आधार पर जीडीपी 14 प्रतिशत से 14.5 प्रतिशत तक बढ़ेगी। इसका असर आज बाजार पर देखा गया और बीएसई के सभी 19 समूहों ने छलांग लगाई। रियल्टी 3.51, बैंकिंग 3.33, वित्त 3.18, सीडीजीएस 2.18, ऊर्जा 2.35, एफएमसीजी 2.03, आईटी 2.28, दूरसंचार 2.17, यूटिलिटीज 2.82, ऑटो 2.58, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.44, धातु 2.15, तेल एवं गैस 2.65, पावर 2.82 और टेक समूह के शेयर 2.19 प्रतिशत उछल गए।

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.19, जर्मनी का डैक्स 1.89 और जापान का निक्केई 1.14 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.37 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.42 प्रतिशत की गिरावट रही।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…