नासा का आर्टेमिस-1 चंद्रमा मिशन स्थगित…
लॉस एंजेल्स, 30 अगस्त। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोमवार को अपने मानव रहित अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली (एसएलएस) चंद्रमा मिशन को टाल दिया। आर्टेमिस-1 मिशन के प्रक्षेपण की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन प्रक्षेपण के कुछ घंटे पहले तकनीकी खामी आने के कारण इसे टालना पड़ा।
एजेंसी के मेगा मून रॉकेट और एकीकृत ओरियन अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण शुरू में फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से कल सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर लॉन्च निर्धारित किया गया था। अंतिम समय में तकनीकी गडबड़ी आने के कारण इसे टाल दिया गया।
नासा ने कहा कि प्रक्षेपण के लिए लगभग शनिवार से उलटी गिनती शुरू हुई थी और रॉकेट के मुख्य चरण के नीचे चार आरएस -25 इंजनों में से एक को प्रक्षेपण के लिए उचित तापमान सीमा तक लाने में दिक्कत होने के कारण इस बंद कर दिया गया था।
लॉन्च स्थगित को लेकर नासा ने अपने ट्वीट में कहा, “आज आर्टेमिस-1 की लॉन्चिंग नहीं होगी क्योंकि टीम इंजन में गड़बड़ी आने पर इसे ठीक करने के लिए काम कर रही हैं। टीमें डेटा इकट्ठा करना जारी रखेंगी और आपको लॉन्च के अगले प्रयास के बारे में शीघ्र बताया जाएगा। नासा के अनुसार स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट और ओरियन अंतरिक्ष यान भेजने की अगली तिथि 02 सितंबर है। इसकी अगली विंडो सोमवार (05 सितंबर) है।
नासा को यह मानव रहित प्रक्षेपण आर्टेमिस-1 चंद्रमा कार्यक्रम का पहला मिशन है, जिसके बाद यह उम्मीद जतायी जा रही है कि 2025 में नासा अपने तीसरे मिशन में अंतरिक्ष यात्रियों को चन्द्रमा पर उतारेगा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…