न्यायालय ने कर्नाटक के तीन जिलों के लिए वार्षिक लौह अयस्क उत्पादन की सीमा बढ़ाई
नई दिल्ली, 26 अगस्त । उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के बेल्लारी, चित्रदुर्ग और तुमकुरू जिलों के लिए लौह अयस्क के वार्षिक उत्पादन की सीमा शुक्रवार को बढ़ा दी।
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने चित्रदुर्ग और तुमकुरु जिलों के लिए वार्षिक लौह अयस्क उत्पादन सीमा 70 लाख टन से बढ़ाकर 1.5 करोड़ टन कर दी है।
न्यायालय ने बेल्लारी के लिए यह सीमा मौजूदा 2.8 करोड़ टन से बढ़ाकर 3.5 करोड़ टन प्रतिवर्ष कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…