वाशिंगटन में वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने गोलीबारी, दो की मौत…
वाशिंगटन, 25 अगस्त। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी सी में बुधवार को एक वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटनास्थल के आसपास कई स्कूल हैं।
मेट्रोपोलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि बुधवार को वाशिंगटन के ट्रक्सटन सर्कल में स्थित एक वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने गोलीबारी की घटना हुई। कार्यकारी सहायक पुलिस प्रमुख अशन बेनेडिक्ट ने बताया कि (स्थानीय समयानुसार) अपराह्न एक बजे के आसपास एक काली एसयूवी वरिष्ठ नागरिक केंद्र के सामने खड़ी हुई और उसमें से दो व्यक्तियों ने निकलकर गोली चलाना शुरू कर दिया। इस घटना में कुल पांच लोगों को गोलियां लगीं, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और घायल हुए तीन अन्य को अस्पताल ले जाया गया। बेनेडिक्ट ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…