भारतीय सेना प्रमुख जनरल पांडे सितंबर में नेपाल की यात्रा करेंगे…
काठमांडू, 24 अगस्त। भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे चार सितंबर को नेपाल की पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे जिस दौरान वह देश के शीर्ष सैन्य और असैन्य नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत करेंगे।
नेपाल की सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें भारतीय सेना प्रमुख की आगामी नेपाल यात्रा के लिए मंत्रिपरिषद से अनुमति मिल गयी है।’’
उन्होंने कहा कि यात्रा की औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है और दोनों पक्ष विस्तृत यात्रा कार्यक्रम पर विचार कर रहे हैं।
सिलवाल ने कहा कि इस यात्रा में दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों और द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के प्रयास किये जाएंगे।
सिलवाल के मुताबिक जनरल पांडे की यात्रा का मुख्य उद्देश्य नेपाल की सेना के मानद जनरल का खिताब प्राप्त करना है जो राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी प्रदान करेंगी।
भारत और नेपाल के सेना प्रमुखों को मानद जनरल की उपाधि प्रदान करने के लिए दोनों के सेना प्रमुखों की एक दूसरे के देशों में यात्रा की लंबी परंपरा रही है।
नेपाल के सेना प्रमुख प्रभुराम शर्मा भारत के सेना प्रमुख के निमंत्रण पर पिछले साल नवंबर में भारत आये थे। उन्हें इस दौरान भारतीय सेना ने मानद जनरल की उपाधि से सम्मानित किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…