चीन की हरकतों से परेशान हुआ जापान, पूर्वी चीन सागर में तैनात करेगा क्रूज मिसाइलें

चीन की हरकतों से परेशान हुआ जापान, पूर्वी चीन सागर में तैनात करेगा क्रूज मिसाइलें

 

टोक्यो, 24 अगस्त । चीन दुनिया के कई देशों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है। पूर्वी चीन सागर में चीन की हरकतों से परेशान जापान ने वहां लंबी दूरी क्रूज मिसाइलें तैनात करने का फैसला किया है।

जापानी मीडिया के अनुसार पूर्वी चीन सागर का नैंसेई द्वीप उत्तर कोरिया और चीन के पास मौजूद है। जापान इन दोनों ही देशों से खतरा मानता है किन्तु पिछले कुछ समय से पूर्वी चीन सागर में चीन की गतिविधियां बढ़ी हैं। ऐसे में नैंसेई द्वीप पर जापान की ओर से लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें तैनात करने की तैयारी है। जापान यहां 100 किलोमीटर रेंज वाली 1,000 मिसाइलें तैनात करने जा रहा है। इन्हें जहाजों और विमानों से लॉन्च किया जा सकता है।

जापान अपनी एक मिसाइल टाइप 12 की क्षमता बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। पूरी तरह से जापान में तैयार हुई यह मिसाइल जमीन से किसी भी जंगी जहाज पर 1,000 किमी की रेंज में किसी भी लक्ष्य पर निशाना साध सकती है। हाल ही में चीन ने ताइवान के चारों ओर सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया था। जापान का कहना है कि इस सैन्य अभ्यास की आंच जापानी तट तक भी पहुंची थी। चीन के ताइवान और पूर्वी चीन सागर में हमलावर रुख को देखते हुए जापान को भी सचेत रहना पड़ेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…