न्यूजीलैंड के बाद दिसंबर में इंग्लैंड का दौरा करेगी वेस्टइंडीज महिला टीम
सेंट जॉन्स (एंटीगा), 20 अगस्त । वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ आठ मैचों की सीरीज के साथ 2022-2025 की अवधि में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला भविष्य यात्रा कार्यक्रम (एफटीपी) की शुरूआत करेगी। टीम अगले महीने एंटीगा में और उसके बाद इस साल के अंत में इंग्लैंड की महिला टीम से भिड़ेगी।
वेस्टइंडीज महिला टीम तीन साल की अवधि में घरेलू मैदानों और देश के बाहर 66 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी, इसके अलावा हर साल एक प्रमुख आईसीसी महिला विश्व कप होगा। वेस्टइंडीज वर्ष 2023 की शुरूआत दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज के साथ करेगी, जिसमें भारत तीसरी टीम होगी। ये टीमें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका 2023 की तैयारी करेंगी। एफटीपी के दौरान होने वाले अन्य प्रमुख आईसीसी प्रतियोगिताओं में सितंबर से अक्टूबर 2024 में महिला टी20 विश्व कप बांग्लादेश और सितंबर से अक्टूबर 2025 में महिला क्रिकेट विश्व कप भारत शामिल है।
प्रत्येक टीम आठ सीरीज खेलेगी, चार घरेलू मैदानों पर और चार सीरीज आईडब्ल्यूसी तालिका में शीर्ष पांच टीमों के साथ खेलेगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दौरों के अलावा, वेस्टइंडीज टीम पहली बार घरेलू एकदिवसीय सीरीज में बांग्लादेश और आयरलैंड से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज की चार सीरीज भारत, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होंगी।
सीडब्ल्यूआई ने महिलाओं के खेल में निवेश में काफी वृद्धि की है। क्रिकेट के सीडब्ल्यूआई निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, कुछ वर्षों और आगामी एफटीपी चक्र का उद्देश्य द्विपक्षीय सीरीज और विश्व आयोजनों दोनों में हमारी महिलाओं की निरंतरता के स्तर को बढ़ाना है। प्रत्येक सीरीज के लिए तारीखों और स्थानों की घोषणा आईसीसी सदस्य देशों के परामर्श के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) द्वारा की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…