लद्दाख प्रशासन ने इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए नई नीति जारी की
लेह, 20 अगस्त । केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए नई नीति की घोषणा की है जिसके तहत सब्सिडी देकर नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि कार्बन-रहित भविष्य की ओर बढ़ा जा सके।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि लद्दाख इलेक्ट्रिक वाहन एवं संबंधित अवसंरचना नीति का उद्देश्य इस केंद्रशासित प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिहाज से देश में मार्गदर्शक बनाना है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक परिवेश का निर्माण और प्रोत्साहन करना है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस नीति के तहत दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए दस फीसदी पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘नीति के तहत टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन, सार्वजनिक बसों को बढ़ावा देने के लिए 25 फीसदी की पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘पहले वर्ष में प्रत्येक वाहन के लिए जो सब्सिडी दी जाएगी वह आने वाले वर्षों की तुलना में दोगुनी होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने इलेक्ट्रिक वाहनों को पथकर से छूट देना जारी रखने का निर्णय लिया है।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…