सीरिया ने अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस को पकड़ने संबंधी आरोपों से इनकार किया…

सीरिया ने अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस को पकड़ने संबंधी आरोपों से इनकार किया…

दमिश्क, 17 अगस्त। सीरिया ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि उसने अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस अथवा किसी अन्य अमेरिकी नागरिक को पकड़ा है।

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सीरिया की सरकार पर टाइस को बंधक बनाने का आरोप लगाया था जिसके बाद सीरिया ने यह प्रतिक्रिया दी है।

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दमिश्क,‘‘ इन आरोपों से इनकार करता है कि उसने किसी अमेरिकी नागरिक को बंधक बनाया है अथवा पकड़ा है।’’

बयान में कहा गया,‘‘ अमेरिका ने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति और विदेश मंत्री का गुमराह करने वाला और बेतुका बयान जारी किया था जिसमें सीरिया के खिलाफ आरोप लगाए गए थे कि उसने अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया है,जिसमें अमेरिकी मरीन ऑस्टिन टाइस शामिल है।’’

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस ने टाइस को अगवा हुए 10 वर्ष होने पर बाइडन का बयान जारी किया था। टाइस को उस वक्त अगवा किया गया था जब वह सीरिया में गृह युद्ध के दौरान वहां ‘कवरेज’ कर रहे थे।

बाइडन के बयान में स्पष्ट था कि अमेरिका को पक्का यकीन है कि टाइस को राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने पकड़ा है।

टाइस को अंतिम बार 14 अगस्त 2012 को राजधानी दमिश्क के पास देखा गया था,उसके बाद से वह लापता हैं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…