उत्तर कोरिया ने किया दो क्रूज मिसाइलों का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने किया दो क्रूज मिसाइलों का परीक्षण

 

सियोल, 17 अगस्त । उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों के बावजूद बुधवार को पीले सागर में दो क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युन सीओक योल अपने शपथ ग्रहण करने के 100 दिन पूरा होने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

‘योनहाप’ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले दक्षिण कोरिया की ओर से उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार निरस्त्रीकरण के बदले आर्थिक सहायता की पेशकश की थी।.

इससे पहले उत्तर कोरिया ने जनवरी में क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेना बीच होने वाले वार्षिक अभ्यास की शुरुआत से ठीक एक दिन बाद यह परीक्षण किया।

जबकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल और प्रक्षेपण को लेकर प्रतिबंधित किया हुआ है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…