लखनऊ में धूमधाम से मनाया “आबिद अली कुरैशी” ने 75वीं आजादी का सबसे बड़ा पर्व…

लखनऊ में धूमधाम से मनाया “आबिद अली कुरैशी” ने 75वीं आजादी का सबसे बड़ा पर्व…

वाहिद बिरयानी के ऑनर आबिद अली कुरैशी के संयोजन में पूरे सम्मान के साथ किया गया झंडारोहण…

सभी ने तिरंगे को सलामी देने के साथ साथ जय हिंद, जय भारत, वंदेमातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों को बुलंद किया…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत की 75वीं आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत वाहिद बिरयानी ने धूकधाम से मनाया 75वीं आजादी का जश्न मनाया, लखनऊ में 60 वर्षों से अपनी बिरयानी के लिए मशहूर वाहिद बिरियानी लखनऊ के जेल रोड बंगला बाज़ार स्थित वाहिद बिरियानी के प्रांगण पर पूरे जोशो खरोश के साथ आज़ादी का जश्न मनाया, वाहिद बिरयानी के ऑनर आबिद अली कुरैशी के संयोजन में झंडारोहण कर मनाया गया, जिसमे उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा के करकमलों द्वारा झंडारोहण किया गया, झंडारोहण के उपरांत सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया और तिरंगे को सलामी देने के साथ साथ जय हिंद, जय भारत, वंदेमातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों को बुलंद किया तथा आए हुए सभी मेहमानों को गुलदस्ते देकर आज़ादी के महापर्व पर स्वागत किया गया, इस खूबसूरत मौके पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव ज़ुबैर अहमद, वसी सिद्दीक़ी, आफाक अहमद मंसूरी, आमिर मुख्तार, जमील मलिक, समाजसेवी नवाज़ ख़ान, रज्जन खान, आसिम मार्शल, मोहसिन, आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर सिद्दीकी, सफीर सिद्दीकी सहित लखनऊ की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…