आजादी का अमृत महोत्सव पर पैराडाइज स्कूल अलापुर में निकली तिरंगा रैली…

आजादी का अमृत महोत्सव पर पैराडाइज स्कूल अलापुर में निकली तिरंगा रैली…

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए स्वतंत्रता दिवस पर पैराडाइज स्कूल अलापुर के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा रैली निकाली गई । बैंड बाजे तथा देश भक्ति के नारों के साथ पैराडाइज स्कूल परिसर से निकली जुलूस सिर्फ शिव मन्दिर होता हुआ अस्तल मढ़ी चौक तक गई । मुख्य अतिथि के रूप में जनाब मुहम्मद नज़र अहमद सैमसंगवितरक शामिल हुए । इस मौके पर अन्य अतिथियों ने आजादी की शुभकामनाएं देते हुए ‘हर घर ‘ अभियान के तहत तिरंगे को घर-घर में लगाने व, तिरंगे का सम्मान करने की बात कही। वहीं पैराडाइज स्कूल अलापुर के प्रधानाचार्य मुहम्मद आदिल खान ने इस जुलूस में शामिल होकर तिरंगे एवं देश के प्रति प्रेम को जगाते हुए उपस्थित लोगों को देश के प्रति जिम्मेदारियों से अवगत कराया। मुहम्मद साइम सकलैनी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।। तहरीम अकरम. मुहम्मद सैफ. सुभाष शर्मा. अनम फरीद. नेहा अंसारी. नूरचशम. मुहम्मद साजिद. आदि शिक्षकों का सहयोग रहा

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…