एलजेए की लखनऊ इकाई ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह…
झंडारोहण के उपरांत निकाली गई तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए…
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की लखनऊ इकाई के द्वारा झंडारोहण कार्यक्रम व तिरंगा पद यात्रा आज बालागंज के कैम्पवैल रोड पर स्थित डीके हॉस्पिटल से निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एलजेए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजय मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी व एलजेए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/संपादक मो. इनाम खान मौजूद रहे।
एलजेए की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता व उनके सहयोगियों की ओर से आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में आलोक कुमार त्रिपाठी, मो. इनाम खान के अलावा एलजेए के संगठन मंत्री मोहम्मद फहीम, मंत्री त्रिनाथ शर्मा, मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, सदस्य/पदाधिकारी रोहित वाजपेई, जितेंद्र निषाद, सुनील पांडेय, अजय गुप्ता, संदीप आनंद वर्मा, मतीन अहमद, अनुराग श्रीवास्तव, मो. शारिक, वीरेंद्र सिंह, अभिषेक सक्सेना, तरुण गुप्ता सहित अन्य पत्रकारों ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया, जिसके उपरांत भारत माता की जय, हिदुंस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। झंडारोहण के उपरांत लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,