प्रभास की फिल्म ‘सलार’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा…

प्रभास की फिल्म ‘सलार’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा…

मुंबई, 15 अगस्त। केजीएफ 1 और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे बनाने के बाद अब निर्देशक प्रशांत नील एक और तूफान लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने बाहुबली स्टार प्रभास से हाथ मिलाया है और जल्द फिल्म सलार लेकर आ रहे है। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करने के बाद अब 15 अगस्त के खास मौके पर फिल्म के मेकर्स ने सलार का नया पोस्टर जारी करते हुए इसके रिलाज डेट की भी घोषणा कर दी है। सलार के कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास की टक्कर जगपति बाबू से होती हुई दिखेगी, विलेन के रुप में उनके खतरनाक लुक को मेकर्स पहले ही जारी कर चुके हैं। इनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में हैं। सलार का प्रोडक्शन होमेबल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर कर रहे हैं। प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें को ‘सालार’ के अलावा वह फिल्म ‘आदिपुरूष’ और ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…