अदम्यखेलअकादमी_सोन मौहरी अनूपपुर के द्वारा अजादी के अमृत महोत्सव,हर घर तिरंगा..

अदम्यखेलअकादमी_सोन मौहरी अनूपपुर के द्वारा अजादी के अमृत महोत्सव,हर घर तिरंगा…

अभियान व अदम्य एक युवा सोच के तहत शहीद भगत सिंह खेल मैदान मे…

तिरंगा पद यात्रा व तिरंगा दौड़ 2022 सीजन-4 का आयोजन किया…

आज #अदम्यखेलअकादमी_सोन मौहरी अनूपपुर के द्वारा अजादी के अमृत महोत्सव,हर घर तिरंगा अभियान व अदम्य एक युवा सोच के तहत शहीद भगत सिंह खेल मैदान मे तिरंगा पद यात्रा व तिरंगा दौड़ 2022 सीजन-4 का आयोजन किया गया।

जिसमे 149 प्रतिभागी सम्मालित हुए।

प्रतियोगिता को 4 वर्गो मे आयोजित किया गया।

600 मी• की प्रतियोगिता मे 16 वर्ष से कम आयु के बालिका वर्ग ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान आंचल राठौर,द्वितीय स्थान साक्षी मिश्रा, व तृतीय स्थान अर्चना सिंह मरावी, ने अर्जित किया।
600 मी• की प्रतियोगिता मे 16 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग धावको ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान अभिलेश राठौर,द्वितीय स्थान मनीष सिंह राठौर, व तृतीय स्थान शिवराज सिंह सराठी,ने अर्जित किया।

1600 मी• की प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु के धावको ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान नीतिन प्रजापति, द्वितीय स्थान निलेश राठौर, व तृतीय स्थान धीरज प्रजापति ने अर्जित किया।
उसके उपरान्त एक 1600 मीटर की ओपन दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमे महेंद्र पटेल ने प्रथम,जितेन्द्र सिंह गोंड ने द्वितीय व प्रान्जल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजयी प्रतिभागियों को मेडल,प्रमाण पत्र व आकर्षक इनामो से सम्मानित किया गया।

कोच की भूमिका मे अदम्य खेल अकादमी के कोच निखिल द्विवेदी,श्रीकान्त यादव,भीमसेन यादव,वीरेंद्र रैदास,मुकेश राठौर,विवेक यादव,संदीप राठौर अजय रैदास,शुभम मिश्रा,राजेन्द्र रैदास,रामप्रसाद बैगा,राजकुमार बैगा,शैलेंद्र यादव,अंकित यादव,अभिषेक राठौर,मनोज बैगा,अमित यादव,हिमांशु जायसवाल,दीपक राठौर थे।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नोहर लाल बैगा (पूर्व उपसरपंच ग्रा•प• सोनमौहरी)
कार्यक्रम की अध्यक्षता बुद्धन बाई मरावी जी (सरपंच) के द्वारा किया गया।
विशिस्ट अतिथि के रूप में अदम्य युवा सेवा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा जी,अद्म्य युवा सेवा समिति के सचिव दुर्गेश गुप्ता जी,उपसरपंच नरेंद्र राठौर जी,डाँ के•पी• सिंह (AMD जैतहरी),डां प्रवेश सिंह जी (CHO क्योटार),डां एम•एन• जी,(AMO अनूपपुर),डां दिप्ती पाटिल जी (MO अनूपपुर),सीता परस्ते जी (ANM मौहरी),हीरामति राठौर जी (ANM क्योटार),मीरा गोंड जी (आशा कार्यकर्ता),मीरा भरिया जी (आशा कार्यकर्ता) जी सहित अद्म्य युवा सेवा समिति व अद्म्य खेल अकादमी के पदाधिकारी व सदस्य,खिलाडीयों सहित
और कार्यक्रम का सलाहकार गेदलाल यादव जी आए हुए धावक एवं धाविकाओं को फुलकी वितरण किए आमजनमानस उपस्थित थे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…