भारती एयरटेल को पहली तिमाही में 1607 करोड़ रुपये का मुनाफा…

भारती एयरटेल को पहली तिमाही में 1607 करोड़ रुपये का मुनाफा…

वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा

नई दिल्ली, 09 अगस्त। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा पांच गुना से ज्यादा उछलकर 1,607 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283.5 करोड़ रुपये रहा था।

एयरटेल ने सोमवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (मुनाफा) 5 गुना से ज्यादा उछलकर 1,607 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283.5 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय करीब 22 फीसदी बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,854 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के मुताबिक देश में मोबाइल सेवा से उसकी आय 27 फीसदी बढ़कर 18,220 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,305.6 करोड़ रुपये रही थी। सुनील मित्तल की अगुवाई वाली निजी क्षेत्र की भारतीय दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल फिक्स्ड लाइन सेवा तथा ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती हैं। यह कंपनी भारत सहित अफ्रीका के 18 देशों में अपनी सेवा एयरटेल के नाम से प्रदान करती है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…