श्रीलंका सरकार ने आवश्यक जनसेवाएं घोषित करने के लिए गजट अधिसूचना जारी की…
कोलंबो,। श्रीलंका सरकार ने ईंधन एवं विद्युत आपूर्ति जैसे कई क्षेत्रों को आवश्यक सेवाएं घोषित किया है ताकि संकट ग्रस्त इस देश में सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो।
राष्ट्रपति के सचिव समन एकनायके की ओर से बुधवार को जारी असाधारण गजट अधिसूचना में किसी सार्वजिनक उपक्रम, सरकारी विभाग, स्थानीय प्रशासन, सहकारी सोसायटी या किसी ऐसी शाखा द्वारा प्रदत्त सेवाओं को लोगों के जीवन के लिए अनिवार्य घोषित किया गया है।
न्यूजफर्स्ट लंका’ पोर्टल के मुताबिक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के आदेश पर जारी इस अधिसूचना के मुताबिक विद्युत की आपूर्ति, पेट्रोलियम उत्पादों एवं ईंधन के वितरण तथा मरीजों की देखभाल एवं उपचार एवं डिस्पेंसरी को आवश्यक जन सेवा घोषित किया गया है।
इस बीच, वेराइट रिसर्च श्रीलंका इकोनॉमिक पॉलिसी ग्रुप के अर्थशास्त्रियों ने प्रशासन से कल्याणकारी लाभ के वास्ते अभ्यर्थियों (निर्धन समूहों) के पात्रता निर्धारक के तौर पर समृद्धि (कार्यक्रम) के बजाय विद्युत उपभोग पर विचार करने का आह्वान किया है और कहा कि विद्युत उपभोग बेहतर प्रणाली है।
डेली मिरर लंका’ के अनुसार इन अर्थशास्त्रियों ने कहा कि समृद्धि कार्यक्रम का प्रदर्शन खराब रहा है तथा चूंकि इस संकट से बड़ी संख्या में लोग मुश्किल में घिर गये हैं, इसलिए कुशल व्यवस्था ही किसी नयी सामाजिक सुरक्षा उपाय की अहम प्राथमिकता होनी चाहिए।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…