राष्ट्रमंडल खेल : भारत ने बारबाडोस को 100 रन से हराकर सेमीफाइनल में रखा कदम…

राष्ट्रमंडल खेल : भारत ने बारबाडोस को 100 रन से हराकर सेमीफाइनल में रखा कदम…

बर्मिंघम, 04 अगस्त। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस की टीम को 100 रन से करारी मात दी। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। लेकिन इसके बाद उसने पाकिस्तान को आठ विकेट से पीटा था। भारत की रनों के हिसाब से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना इंग्लैंड या न्यूज़ीलैंड में से किसी एक से होगा। अगर भारत सेमीफ़ाइनल जीतता है तो वह फ़ाइनल में होगा और अगर हार भी जाता है तो भी मेडल की दौड़ में बना रहेगा। फ़ाइनल से पहले रविवार को ही कांस्य पदक का यह मुक़ाबला होगा।

भारतीय टीम ने बर्मिंघम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया और फिर बारबाडोस की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 62 रनों पर रोक दिया। भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में जब पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था तो भारतीय पुरुष टीम सिर्फ़ एक मुक़ाबला जीती थी और सेमीफ़ाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। अब भारतीय महिला टीम उनसे आगे निकल चुकी है और सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है।

भारत से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। बारबाडोस के लिए किशोना नाइट और शकिरा सेल्मन ही टॉप स्कोरर रहीं, जिन्होंने क्रमश: 16 और नाबाद 12 रन बनाए। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाईं। भारत की ओर से रेणुका ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। ठाकुर ने डिएंड्रा डॉटिन, कप्तान हेली मैथ्यूज, कयसिया नाइट और आलिया ऑलेन को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 162 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 26 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 43 जबकि जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 46 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की बदौलत 56 रनों की नाबाद पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने भी नाबाद 34 रन बनाए। जेमिमाह का यह सातवां अर्धशतक है। जेमिमाह और दीप्ति ने पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की शानदार साझेदारी की।

भारत और बारबाडोस के बीच राष्ट्रमंडल खेलों की टी20 क्रिकेट स्पर्धा के मैच का स्कोर

भारत पारी :

स्मृति मंधाना पगबाधा बो ब्रूस 5

शेफाली वर्मा रन आउट 43

जेमिमा रौद्रिगेज नाबाद 56

हरमनप्रीत कौर पगबाधा बो सेलमन 0

तानिया भाटिया का डॉटिन बो मैथ्यूज 6

दीप्ति शर्मा नाबाद 34

अतिरिक्त:18 रन

कुल योग:20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन

विकेट पतन:1.5, 2.76, 3.77, 4.92

गेंदबाजी :

डॉटिन 2.0.15.0

मैथ्यूज 4.0.29.1

एलेने 4.0.45.0

सेलमन 4.0.20.1

कोनेल 4.0.31.0

ब्रूस 2.0.17.1

बारबाडोस पारी :

डिएंड्रा डोटिन को ठाकुर 0

हेली मैथ्यूज का वर्मा बो ठाकुर 9

काइसिया नाइट बो ठाकुर 3

किशोना नाइट बो राणा 16

आलिया एलेने बो ठाकुर 0

टी होल्डर का कौर बो सिंह 6

एलिसा स्कांटलेबरी का शर्मा बो यादव 8

शांटे कैरिंगटन का यादव बो कौर 3

शकीरा सेलमन नाबाद 12

शमिला कोनेल नाबाद 2

अतिरिक्त:तीन रन

कुल योग:20 ओवर में आठ विकेट पर 62 रन

विकेट पतन:1.0, 2.10, 3.19, 4.19, 5.32, 6.45,7.45, 8.59

गेंदबाजी :

वर्मा 1.0.3.0

कौर 3.0.7.1

शर्मा 2.0.6.0

वस्त्राकर 2.0.7.0

यादव 3.0.10.1

राणा 2.0.6.1

मेघना 3.0.12.1

ठाकुर 4.0.10.4

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…