विंडसर कैसल में अवैध तरीके से घुसने वाले ब्रितानी सिख पर राजद्रोह के आरोप लगाए ग
लंदन, 03 अगस्त । ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शाही आवास विंडसर कैसल के मैदान में पिछले साल क्रिसमस के अवसर पर अवैध तरीके से घुसने वाले 20 वर्षीय एक ब्रितानी सिख पर मंगलवार को राजद्रोह के आरोप लगाए गए।
साउथैम्टन निवासी जसवंत सिंह चैल को हत्या की धमकी देने और घातक हथियार रखने के मामले में आरोपी बनाया गया है। चैल स्वयं को एक ‘‘भारतीय सिख’’ बताता है और उसका कहना है कि वह 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए महारानी की ‘‘हत्या’’ करना चाहता था। वह इस समय पुलिस की हिरासत में है और उसे लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में 17 अगस्त को पेश किया जाएगा।
पुलिस बल ने बताया कि मेट्रोपोलिटन पुलिस की आतंकवाद रोधी कमान की जांच के बाद जसवंत पर ये आरोप लगाए गए हैं। चैल के खिलाफ 1842 राजद्रोह कानून की धारा दो (महारानी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हथियार या कोई घातक वस्तु रखने या उससे निशाना लगाने) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…