रुपया 53 पैसे की तेजी लेकर पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर…

रुपया 53 पैसे की तेजी लेकर पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर…

मुंबई,। अमेरिका और चीन के बीच तनाव को लेकर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 53 पैसे की तेजी लेकर पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर 79 रुपये प्रति डॉलर के नीचे 78.53 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

पिछले कारोबारी दिवस रुपया 18 पैसे की तेजी लेकर 79.06 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे की बढ़त लेकर 78.96 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही दिवस का न्यूनतम स्तर भी रहा। सत्र के दौरान बिकवाली के बल पर रुपया 78.49 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 79.06 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 53 पैसे चढ़कर 78.53 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के अनुसार, चीन की बार-बार की चेतावनी के बावजूद अमेरिकी गृह मंत्रालय की प्रवक्ता नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है। इससे दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर पर दबाव बढ़ने से रुपये को मजबूती मिली है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…