भारत की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम एशियाई जूनियर रिकॉर्ड बनाया

भारत की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम एशियाई जूनियर रिकॉर्ड बनाया

 

कैली (कोलंबिया), 02 अगस्त । भारतीय मिश्रित चार गुणा 400 रिले टीम ने एशियाई जूनियर रिकॉर्ड बनाकर यहां विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। बराथ श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल और रूपल चौधरी की भारतीय चौकड़ी ने सोमवार को हीट नंबर तीन में तीन मिनट 19.62 सेकंड का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाया।

भारतीय टीम कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रही। अमेरिका ने तीन मिनट 18.65 सेकंड के साथ पहला स्थान हासिल किया। फाइनल बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर होगा। भारत ने कीनिया के नैरोबी में 2021 में इसी चैंपियनशिप में मिश्रित चार गुणा 400 रिले में कांस्य पदक जीता था। इस बीच 15 वर्षीय आशाकिरण बारला ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने दो मिनट 9.01 सेकंड का समय लेकर पहली हीट में छठा स्थान हासिल किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…