उत्तर प्रदेश का हर जनपद बनेगा स्मोक फ्री सिटी.. ज्योति बाबा…

उत्तर प्रदेश का हर जनपद बनेगा स्मोक फ्री सिटी.. ज्योति बाबा…

केंद्र सरकार की नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति समय की मांग..ज्योति बाबा…

नशे के चलते किशोर अपराधों में 5 गुना वृद्धि.. ज्योति बाबा…

प्रति वर्ष 17 लाख से ज्यादा भारतीयों की मौत का कारण बना खराब भोजन… ज्योति बाबा…

मुख कैंसर की अहम वजह बनी तंबाकू…ज्योति बाबा…

हर पांच में से एक कैंसर मौत का कारण बना स्मोकिंग… ज्योति बाबा…

कानपुर/लखनऊ l 35 से अधिक उम्र वालों के लिए 2017 -18 के बीच तंबाकू के कारण मौतों से 1773.4 अरब रुपए इकोनामिक कॉस्ट रही है जबकि लगभग 22 लाख लोग प्रतिवर्ष तंबाकू के नए सेवनकर्ता केवल भारत में बन जाते हैं इसीलिए उत्तर प्रदेश के हर जनपद के बच्चों किशोरों और युवाओं को कैंसर के मुख् में जाने से बचाने हेतु कोटपा ला और 2003 के तहत स्मोक फ्री सिटी बनाने का संकल्पित भाव से श्री गणेश 7 अगस्त से किया जा रहा है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में प्रदेश के 75 जिलों के प्रभारियों,अध्यक्ष व जिला समन्वयक के साथ समाजसेवियों के बीच संपन्न जूम मीटिंग विषय हर जनपद को स्मोक फ्री सिटी कैसे बनाया जाए पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर व प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत 75000 युवाओं को तंबाकू उत्पादों के प्रयोग से होने वाले मुख कैंसर से बचाने का लक्ष्य रखा गया है हर जनपद को स्मोक फ्री सिटी बनाने का उद्देश्य है कि हम अपने बच्चों को पैसिव स्मोकिंग से बचाने के साथ घर के बड़े बुजुर्ग अपने परिवार के हित में घर में किसी प्रकार का धूम्रपान ना करें तंबाकू के कारण पहले कब्जियत व कुपोषण रोग आता है फिर इसके सहयोगी रोग जैसे लंग कैंसर ब्लैडर किडनी और यूरेटर कैंसर लीवर कैंसर बाउल कैंसर इत्यादि हो जाते हैं जिनका महंगा इलाज परिवार को आजीवन के लिए कर्जगीर बनाकर सभी को मानसिक रोगी भी बना देता है ज्योति बाबा ने विस्तार से स्मोक फ्री सिटी बोले तो स्मार्ट सिटी के फायदे भी बताएं आरआर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा की परिवारों के टूटने से बच्चों का समुचित विकास नहीं होना,मीडिया व फोन का जरूरत से ज्यादा एक्सपोजर,आर्थिक विपन्नता और नशाखोरी के कारण नकारात्मक प्रभाव से कुंठित होकर किशोर तीव्रता से अपराध की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं इसीलिए हर जनपद को स्मोक फ्री सिटी बनाने हेतु हर स्कूल में ज्योति बाबा का ज्वाय इन लाइफ कार्यक्रम समय की जरूरत है इंजीनियर विनोद कुमार वर्मा ने जोर देकर कहा कि हर बच्चे के द्वारा घर-घर मैसेज देने हेतु ड्रग्स फ्री इंडिया फ्लैग बड़ी जागरूकता में अनुकरणीय उदाहरण बनेगा फतेहपुर के जिला प्रभारी अंशु सिंह सेंगर ने कहा 15 अगस्त को राष्ट्रगान के बाद उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नशा मुक्त का संकल्प देश और दुनिया को ड्रग्स के खिलाफ लामबंद करेगा l
अंत में सभी को नशा मुक्त जीवन का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाया,अन्य प्रमुख सोशल ऑडिट टीम के कुंदन सैनी,स्वामी हिंदू सत्यनाथ,संतराम पेंटर, डॉक्टर दिनेश बाबू गौतम,आंचल अर्जरिया भोला जैन इत्यादि थे l

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…