सिंगापुर ने राजपक्षे के यात्रा पास की अवधि और 14 दिन बढ़ायी : खबरें

सिंगापुर ने राजपक्षे के यात्रा पास की अवधि और 14 दिन बढ़ायी : खबरें

 

सिंगापुर, 27 जुलाई । सिंगापुर सरकार ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को नया वीजा जारी करते हुए देश में उनके रहने की अवधि और 14 दिन बढ़ा दी है।

मीडिया में आयी एक खबर में बुधवार को बताया गया कि राजपक्षे के यात्रा पास की अवधि 11 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गयी है।

राजपक्षे के यात्रा पास की अवधि बढ़ाए जाने की खबर ऐसे दिन आयी है जब एक दिन पहले श्रीलंका के कैबिनेट प्रवक्ता बंदुला गुणवर्धने ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति छुप नहीं रहे हैं और वह सिंगापुर से द्वीपीय देश लौट सकते हैं।

राजपक्षे श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने खिलाफ जन आक्रोश के बीच देश छोड़कर 13 जुलाई को मालदीव चले गए थे और वहां से अगले दिन 14 जुलाई को निजी यात्रा पर सिंगापुर आए थे।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, राजपक्षे को नया वीजा जारी किया गया है, यहां उनके रहने की अवधि 11 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है।

राजपक्षे के सिंगापुर पहुंचने के बाद यहां विदेश मामलों के मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि उन्हें निजी यात्रा पर देश में आने की अनुमति दी गयी है। मंत्रालय ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति ने शरण नहीं मांगी है। उन्होंने कहा था कि सिंगापुर आम तौर पर शरण नहीं देता हे।

खबर के अनुसार, राजपक्षे को 14 जुलाई को मालदीव से चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद 14 दिन का यात्रा पास दिया गया था। वह शुरुआत में शहर के एक होटल में ठहरे थे लेकिन अब ऐसा बताया जा रहा है कि वह अपने एक निजी आवास में रह रहे हैं। उन्हें सिंगापुर में सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है।

साप्ताहिक कैबिनेट प्रेस वार्ता में राजपक्षे के बारे में पूछे जाने पर, कैबिनेट प्रवक्ता गुणवर्धने ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति छुपे नहीं हैं और उनके सिंगापुर से लौटने की संभावना है।

गुणवर्धने ने कहा कि वह ऐसा नहीं मानते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं और छुपे हुए हैं। गुणवर्धने परिवहन एवं राजमार्ग और जन संचार मंत्री भी हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…