शेयर बाजार में मामूली तेजी, बिकवाली के दबाव में फंसे आईटी सेक्टर के कई शेयर…
नई दिल्ली, 22 जुलाई। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मामूली मजबूती नजर आ रही है। आज के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार ने जोरदार तेजी के संकेत दिए थे। खरीदारी के सपोर्ट से बीएसई का सेंसेक्स भी उछल कर 56 हजार अंक के दायरे को पार करने में सफल हो गया था, लेकिन उसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने शेयर बाजार को एक बार फिर सपाट स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया।
शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के कई प्रमुख शेयर पिटते हुए नजर आ रहे हैं। दिग्गज शेयरों में से यूपीएल, आयशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन कंपनी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में लगातार हो रही लिवाली के कारण तेजी की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, अपोलो हॉस्पिटल और टाटा कंस्ट्रक्शन के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 118.89 अंक की मजबूती के साथ 55,800.84 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 324.27 अंक की छलांग लगाकर 56,006.22 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई।
बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स लुढ़क कर 55,724.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट के बाद से ही शेयर बाजार लगभग इसी स्तर के आसपास टिक कर कारोबार कर रहा है। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 94.81 अंक की मजबूती के साथ 55,776.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 56 अंक की बढ़त के साथ 16,661.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी का फायदा निफ्टी की चाल को भी मिला और पहले 15 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक 99.55 अंक की मजबूती के साथ 16704.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
लेकिन इस स्तर पर बाजार में बिकवाली के दबाव बनने के कारण निफ्टी की चाल में भी गिरावट का रुख बन गया, जो सुबह 10 बजे तक लगातार जारी रहा। इस समय तक निफ्टी गिरकर 16,626.10 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। इस गिरावट के बाद कुछ देर तक बाजार में लिवाली और बिकवाली का संतुलन बनने की वजह से निफ्टी की चाल में भी कुछ देर के लिए ठहराव जैसी स्थिति बनती दिखी। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 39.40 अंक की मजबूती के साथ 16,634.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 149.02 अंक यानी 0.27 प्रतिशत चढ़कर 55,830.95 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 40.90 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,646.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 284.42 अंक यानी 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 55,681.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 84.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,605.25 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…