तीसरी बार प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच बेबो का आया मजेदार जवाब…

तीसरी बार प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच बेबो का आया मजेदार जवाब…

मुंबई, 20 जुलाई। फिल्म अभिनेत्री बेबो उर्फ करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में अपने पति और बच्चों के साथ वेकेशंस इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में करीना ने इस वेकेशंस की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस के साथ साझा की थीं, जिनमें वह अपने अभिनेता पति सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमूर के साथ नजर आ रही थी। इसी दौरान फैंस ने उन्हें लेकर कयास लगाने शुरू कर दिये कि करीना तीसरी बार माँ बनने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर करीना जमकर ट्रेंड भी करने लगीं। इसी बीच करीना ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा ही मजेदार जवाब दिया है।

बेबो ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में खुलकर बात की है। करीना कपूर ने लिखा, ‘यह पास्ता और वाइन है… शांत हो जाइए। मैं प्रेंग्नेंट नहीं हूं। उफ्फ्फ्फ!!! सैफ का कहना है कि उन्होंने पहले ही हमारे देश की आबादी के लिए बहुत योगदान दे दिया है। मजे करें-।’ उल्लेखनीय है कि करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ साल 2012 में शादी की थी। करीना कपूर और सैफ अली खान के दो बेटे तैमूर और जेह हैं। वहीं, वर्क फ़्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…