सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचीं सिंधु…

सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचीं सिंधु…

कलांग (सिंगापुर), 16 जुलाई। भारत की शीर्ष शटलर और 2019 विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने शनिवार को जापान की साएना कावाकामी को हराकर सिंगापुर ओपन के फाइनल में जगह बनायी। सिंधु ने कावाकामी को सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 21-15, 21-7 से मात दी। पूर्व ओलंपिक पदक विजेता का सामना फाइनल में जापान की आया ओहोरी और चीन की वांग ज़ी यी में से किसी एक से होगा। यह सिंधु का इस सीज़न का तीसरा फाइनल होगा। इससे पहले वह जनवरी और मार्च में क्रमशः सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीत चुकी हैं।

सिंधु ने मैच की शुरुआत आक्रामक रवैये के साथ की और अपने स्मैश एवं ड्रॉप शॉट्स को सही ठिकाने पर गिराते हुए 7-2 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी ओर कावाकामी ने मुकाबले में वापसी करते हुए गेम को 11-11 पर पहुंचा दिया। मैच जापानी खिलाड़ी की ओर झुकता जा रहा था लेकिन सिंधु ने अंतिम छह में से पांच पॉइंट हासिल कर पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में अपना वर्चस्व जमाते हुए सिंधु ने ब्रेक तक 11-4 की विशाल बढ़त ले ली। पाला बदलने के बाद कावाकामी ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन लयबद्ध सिंधु ने यह गेम आसानी के साथ 21-7 से जीतकर फाइनल में कदम रखा। साइना नेहवाल के क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद सिंधु सिंगापुर ओपन में अंतिम भारतीय खिलाड़ी बची हैं। पुरुष एकल में एचएच प्रणय और पुरुष युगल में एमआर अर्जुन एवं ध्रुव कपिला की जोड़ी भी शीर्ष आठ में हारकर बाहर हो चुकी है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…